उत्तर प्रदेश

(नई पहल)बाघ, हाथी, भालू, हिरण, लेपर्ड, चीतल, अब अमृत सरोवर में आकर बुझायेंगे अपनी प्यास, अमृत सरोवर में शहीदों के परिजनों ने किया आज ध्वजारोहण ।।

डौली रेंज,/लालकुआं/ हल्द्वानी/
कभी फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों का सैरगाह रहा डौली रेंज मे स्थापित अमृत सरोवर अब वन्यजीवों के लिए प्यास बुझाने का सबसे बड़ा स्रोत होगा, प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी संदीप कुमार के दिशा निर्देशन में प्रधानमंत्री अमृत सरोवर योजना अभियान के तहत कोटखर्रा दक्षिण में 0,27 एकड़ में यह अमृत सरोवर बनाया गया है, अमृत सरोवर में अब टाइगर,लेपर्ड,भालू, हिरण,चीतल, हाथी तथा अन्य वन्य जीव एक ही सरोवर में पानी पीकर अपनी प्यास को शांत करेंगे। तराई पूर्वी वन प्रभाग एवं सेंचुरी पल्प एंड पेपर के संयुक्त देखरेख में बनाया गया उक्त अमृत सरोवर में आज आजादी के अमृत महोत्सव में कारगिल शहीद तथा स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों ने झंडारोहण कर वन विभाग के इतिहास में एक अनोखी मिसाल पेश की है ।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी पहुंचे धरना स्थल, आपदा पीड़ितों को आश्वासन देकर कराया धरना स्थगित ll


वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि डौली वन क्षेत्र के अंतर्गत 04 अमृत सरोवर बनाए गए हैं। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं कारगिल शहीद परिजनों तथा स्वतंत्रता सेनानी परिजन द्वारा अमृत सरोवर स्थलो में तिरंगा फहराया गया इस अवसर पर वन विभाग द्वारा आमंत्रित मुख्य अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। श्री जोशी ने अमृत सरोवर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वन विभाग आज़ादी के अमृत महोत्सव को जंगल में अमृत सरोवर निर्मित करते हुए जल संरक्षण पर कार्य करते हुए मना रहा है ।उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि जल संरक्षण बेहद आवश्यक है इसके लिए सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा। वही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र बीडी जोशी द्वारा कोटखर्रा प्रथम बीट मे निर्मित अमृत सरोवर मे तिरंगा फहराया गया ,कारगिल शहीद की पत्नी पुष्पा जोशी निवासी शांतिपुरी ऊंचा गांव बीट के ग्रासलैंड मे निर्मित विशाल अमृत सरोवर मे तिरंगा फहराया । कोटखर्रा द्वितीय बीट के प्लॉट संख्या 16 ब मे ग्राम प्रधान नजीमाबाद कमलेश आचार्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया और बौडखत्ता मे निर्मित सरोवर मे नीरज टाकुली ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख जिला उधम सिंह नगर द्वारा ध्वजारोहण किया गया।अमृत सरोवरों के ध्वजारोहण कार्यक्रमों मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूरन डसीला ग्राम सभा तिलियापुर , बिशन सिंह कोरंगा , सोनू कार्की राजेंद्र पटवाल एवम स्थानीय ग्रामीण के अलावा वन विभाग से श्रीमती शालिनी जोशी , चंदन सिंह अधिकारी , डिप्टी रेंजर मनोज जोशी , शिव सिंह डांगी, दिनेश तिवारी , वन दरोगा मदन सिंह , कुलदीप पांडे, मैनेजर सिंह राणा ,किशन नेगी , दिनेश पंत,वन आरक्षी कुमार सौरभ , चंद्र शेखर भट्ट , अर्चना , बबिता , ललिता, वंदना , प्रेम तिवारी , भूपेंद्र , वीरा , बिट्टू , आदि उपस्थित रहे । शहीद की पत्नी पुष्पा जोशी तथा स्वतंत्रता सेनानी सुपुत्र डॉक्टर बी डी जोशी ने वन विभाग द्वारा निर्मित अमृत सरोवर के माध्यम से जल संरक्षण हेतु किए गए कार्यों की सराहना की गई । ग्राम प्रधान कमलेश आचार्य , श्री पूरन डसीला द्वारा सरोवरों मे जल संरक्षण , वन्य जीव को पानी की उपलब्धता आदि होने वाले लाभों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई ।

Ad Ad
To Top