उत्तराखण्ड

(नंधौर वन्यजीव अभ्यारण) इस तरह से मनाया जा रहा है वन्य प्राणी सप्ताह, ऑनलाइन पेंटिंग के साथ वन्य जीवों पर आधारित फिल्म भी होगी प्रदर्शित ।

हल्द्वानी
प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग कुंदन कुमार ने कहा कि वन्य जीव जंतु संरक्षण आज के संतुलित पर्यावरण को लेकर एक बहुत बड़ी जरूरत है इनके संरक्षण से हम आने वाली पीढ़ी को जैव विविधता और वन्य जीव जंतु संरक्षण के लिए हम एक लंबी लकीर खींच सकते हैं श्री कुमार यहां एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक नंधौर वन्य जीव अभ्यारण में वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि इस वन्य जीव जंतु सुरक्षा का आयोजन वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु जनमानस को जागरूक करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर वन विभाग की गतिविधियों को लोगों तक पहुंचाना है ।

यह भी पढ़ें 👉  (मौसम अपडेट)इस दिन से करवट लेगा मौसम,जाने देश का मौसम।


कार्यक्रम में नंधौर वन्यजीव अभ्यारण के आसपास के विभिन्न विद्यालयों में चित्रकला तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तथा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में नंधौर वन क्षेत्र तथा शारदा वन क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में यह भी बताया कि 3 अक्टूबर को पक्षी अवलोकन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जबकि 4 अक्टूबर को तितली पार्क भ्रमण तथा तितलियों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी । वही 5 अक्टूबर को नंधौर वन्यजीव अभ्यारण क्षेत्र में स्कूली छात्रों को भ्रमण करवाया जाएगा साथ ही 6 अक्टूबर को वन्यजीव पर आधारित फिल्म प्रदर्शनी का आयोजन होगा इस तरह एक सप्ताह तक चलने वाला यह रंगारंग एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम 7 अक्टूबर को वन्य जीव सप्ताह में पुरस्कार वितरण के साथ ही इसका समापन समारोह किया जाएगा। वन्य प्राणी सप्ताह 2021 के दौरान ही ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को यादगार बनाते हुए नंधौर वन्यजीव अभ्यारण के मुख्य गेट पर वॉल पेंटिंग कार्य भी करवाया जा रहा है जिसमें वन्य जीव जंतु की सुरक्षा हेतु वॉल पेंटिंग की गई है। इस दौरान वन्य जीव सप्ताह 2021 के सफल संचालन हेतु हल्द्वानी वन प्रभाग, विलेज वॉलंटरी वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन फोर्स, विश्व प्रकृति निधि, भारतीय वन्यजीव संस्थान, महाशीर महिला स्वयं सहायता समूह तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

Ad Ad
To Top