उत्तर प्रदेश
नैनीताल-: इस सीट पर हुई सबसे अधिक पोलिंग,और इतने प्रतिशत रहा जनपद का मतदान।।
नैनीताल- राज्य में विधानसभा चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गए जिससे जहां राज्य सरकार ने राहत की सांस ली वहीं उन्होंने जिला प्रशासन का भी आभार जताया नैनीताल जिले में मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आया अब तक मिले अंतिम आंकड़ों के मुताबिक शाम 7:00 बजे तक कुल 66.03 प्रतिशत मतदान हुआ है।


जिले की सभी छह विधानसभाओं में शाम 7 बजे तक का पोलिंग प्रतिशत सामने आ गया है सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान में शाम 7 बजे तक कालाढूंगी में 67.91% मतदान हुआ, जबकि लालकुआं में 72.24.% मतदान हुआ है, जबकि नैनीताल में 54.91% मतदान हुआ है, रामनगर विधानसभा सीट में 70.14 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया हल्द्वानी विधानसभा सीट में 5 बजे तक 65.21%, भीमताल विधानसभा सीट में शाम 7 बजे तक 65.19% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले की सभी छह विधानसभाओं में हॉट सीट मानी जा रही लालकुआं विधानसभा सबसे अव्वल रही यहां 72.24 प्रतिशत मतदान हुआ है।
