उत्तर प्रदेश
नैनीताल-:समीपवर्ती क्षेत्र में हाथियों ने डाला डेरा, तराई से पहुंचे पहाड़ तक।।
नैनीताल। सरोवर नगरी के समीपवर्ती गांव देवीधूरा में बीती रात्रि शनिवार लगभग एक दर्जन हाथियों के झुंड ने खूब तांडव मचाया । हाथियों के झुंड ने गाँव में घुसने की कोशिश कर खिड़की दरवाजे भी तोड़ डाले। कई लोगों ने घर से भागकर बमुश्किल अपनी जान बचाई और कई लोगों के खेतों की फसलों को नष्ट कर दिया। जिसके चलते गांव में हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल हो गया।

बता दें बीती रात्रि शनिवार लगभग एक बजे से तीन बजे तक देवीधूरा गाँव में हाथियों के एक झुंड के आने से अफरा तफरी मच गई। अचानक रात्रि हाथियों की आवाज सुनकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई । रात गाँव में ग्रामीणों ने पटाखे जलाकर व हल्ला कर हाथियों के झुंड को भगाने की कोशिश की। लेकिन एक बजे से तीन बजे तक हाथियों का झुंड आतंक मचाता रहा। इसी बीच ग्रामीणों ने एक दूसरे को फोन कर जगाते हुए सुरक्षा की मांग की। जंगल के रास्ते लगभग एक दर्जन हाथी का झुंड गाँव में पहुंचा था। हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों के घरों के दरवाजे व और नंदी देवी जानकी देवी और देव सिंह के खेतों में फसल सब्जी हाथियों ने बर्बाद कर दी। और एक मोटरसाइकिल को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। जिसके बाद ग्रामीण ने हल्ला मचा कर हाथियों को खदेड़ा।
