महाशिवरात्रि पर बड़कोट में सनसनीखेज मामला नगर पालिका अध्यक्ष गिरफ्तार.अवैध खनन की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, जानलेवा हमला.पुलिस ने विनोद डोभाल और अंकित रमोला को गिरफ्तार किया l
बड़कोट/उत्तरकाशी, 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि के दिन उत्तरकाशी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के भाई और बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल को टिहरी जेल भेज दिया गया। उन पर एक स्थानीय युवक पर जानलेवा हमले का आरोप है। पुलिस ने उन्हें भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 109 के तहत गिरफ्तार किया।
मंगलवार देर रात प्रवीन रावत नामक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि यमुना नदी में अवैध खनन किया जा रहा है। प्रवीन ने आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन तुरंत हरकत में आ गए।
आरोप है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल ने पोकलैंड मशीन की चाबी जबरदस्ती छीन ली और अपने चालक को मशीन लेकर जाने के लिए कहा। इसी दौरान, विनोद डोभाल और उनके समर्थकों ने प्रवीन रावत और उसके साथियों को खोज निकाला और उनकी गाड़ी को कई बार जानबूझकर टक्कर मारी। प्रवीन का दावा है कि उनकी कार को पहाड़ी से गिराने की साजिश थी, लेकिन उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए वाहन को पहाड़ की ओर मोड़ लिया, जिससे उनकी जान बच गई।
बड़कोट थाना प्रभारी दीपक कठैत के अनुसार, प्रवीन रावत की शिकायत के आधार पर विनोद डोभाल और उनके सहयोगी अंकित रमोला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को सिविल जज (जूनियर डिविजन) पुरोला, मीनाक्षी शर्मा की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और दोनों को टिहरी जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए।
