uttarakhand City news
राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने अतिक्रमणकारियों को दो दिन में स्वयं अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया
गंगानगर से तिलवाड़ा तक लाउडस्पीकर से की गई मुनादी की कार्रवाई
मुआवजा वितरण के बाद भी मार्गाधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशों पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा आज एक महत्वपूर्ण कार्रवाई के अंतर्गत गंगानगर से लेकर विजयनगर, अगस्त्यमुनि होते हुए सिल्ली तिलवाड़ा तक लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापक मुनादी की गई। इस मुनादी के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को अवगत कराया गया कि जिनकी भूमि का मुआवजा वितरण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, उनके द्वारा यदि अब भी राष्ट्रीय राजमार्ग के मार्गाधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण किया गया है, तो इसे तुरंत स्वयं से हटाना आवश्यक है।
विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पूर्व में भी ऐसे अतिक्रमणों को हटाने हेतु संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी कर आवश्यक सूचना दी जा चुकी है, किन्तु फिर भी कुछ क्षेत्रों में अतिक्रमण यथावत पाया गया है। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए विभाग ने कहा है कि सभी अतिक्रमणकारी आगामी दो दिन के भीतर स्वयं से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
यदि निर्धारित समयावधि के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तो विभागीय स्तर पर JCB मशीनों के माध्यम से अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जाएगी। इस प्रक्रिया में यदि किसी प्रकार की क्षति होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अतिक्रमणकारी की होगी। विभाग इस संबंध में किसी प्रकार की जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करेगा।
विभागीय अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे राष्ट्रीय हित में एवं सुगम यातायात व्यवस्था के लिए स्वयं से सहयोग करें और समय रहते अतिक्रमण को हटाकर किसी भी प्रकार की कठिनाई या नुकसान से बचें।
जिला प्रशासन ने पुनः सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे समय रहते विभागीय निर्देशों का पालन करें, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की कठोर कार्रवाई से बचा जा सके।
आज की गई इस मुनादी की कार्रवाई में नगर पंचायत तिलवाड़ा की अधिशासी अधिकारी मनीषा, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से कनिष्ठ अभियंता साधना धनाई, प्रवीण राणा एवं मुकेश लसियाल तथा राजस्व विभाग से अर्जुन सिंह पवार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

