डबरानी में सड़क खोलने के दौरान हादसा, बोल्डर की चपेट में आए दो युवक, गांव में शोक और आक्रोश
संवाददाता ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह
उत्तरकाशी।
डबरानी के पास बीआरओ द्वारा सड़क खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन इसी दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, बीआरओ की पोकलैंड मशीन चल रही थी और इसी बीच लोगों को रास्ता पार करने की अनुमति दी गई। तभी अचानक ऊपर से बड़ा बोल्डर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में सुखी गांव निवासी मनीष (26 वर्ष, पुत्र जगेंद्र सिंह) और अरुण (35 वर्ष, मूल निवासी हिमाचल, हाल निवासी सुक्की गांव) आ गए।
इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। वहीं, ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि बीआरओ और प्रशासन को पहले सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने चाहिए थे, लेकिन जल्दबाज़ी और अव्यवस्था के चलते निर्दोष युवाओं की जान चली गई।
फिलहाल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात है। वहीं, ग्रामीणों ने बीआरओ की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के अधिकारी ने बताया कि रोड पार करते समय अचानक ऊपर से बोल्डर गिरा, जिसकी चपेट में दोनों युवक आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

