उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए श्री बद्री विशाल के दर्शन, मौसम को देखते हुए बरतें सावधानी।।

Uttarakhand city news Chamoli

10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए श्री बद्री विशाल के दर्शन

प्रशासन ने मौसम को देखते हुए की सावधानी बरतने की अपील की

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं। लगातार भारी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंच रहे हैं। इस बीच मानसून सक्रिय हो गया है और क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) जानवरों के लिए अब दो विभाग तलाशेंगे पानी ।।

बारिश के कारण कुछ स्थानों पर राजमार्गों पर अवरोध उत्पन्न हो रहा हैए जिसे कार्यदायी संस्थाओं द्वारा तत्परता से खोला जा रहा है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) महिला और बच्चों के लिए अब यह कार्यक्रम ।।

जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम पूर्वानुमान और अलर्ट को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा की योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा यात्रा मार्गों पर आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं तथा लगातार निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) धनतेरस पर सीएम धामी का बड़ा तोहफा — निकाय कर्मचारियों के डी.ए. में बढ़ोतरी ।।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा हेतु जिला प्रशासन पूर्णतः तत्पर और सजग है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top