उत्तर प्रदेश

मॉकड्रिल ब्रेकिंग-: चारधाम यात्रा से पूर्व मचा हड़कंप. भूस्खलन. भूकंप अग्निकांड और नदी में डूबने के बाद चल रहा है राहत और बचाव कार्य हर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए चल रही है मॉक ड्रिल….

देहरादून
चारधाम यात्रा की तैयारियों से पूर्व राज्य सरकार अलर्ट मोड़ पर आ गई है मॉक ड्रिल के तहत की जा रही तैयारियों के बीच आज कई जनपदों में औचक मॉक ड्रिल की गई देहरादून


आपदा प्रबंधन कार्यालय में कंट्रोल रूम पर दूरभाष पर समय 9: 50 बजे प्राप्त सूचना के अनुसार महाराणा प्रताप स्टेडियम के समीप ओआईसिस स्कूल के पास नदी पर बाढ़ आने से तटीय क्षेत्र में स्कूली बच्चो के फँसे होने की सूचना है, जिस पर जिलाधिकारी/ रिस्पांस ऑफिसर श्रीमती सोनिका ने आईआरएस को सक्रिय करते हुए, आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को तत्काल अपने अपने अपने क्षेत्र में पहुंचने के निर्देश दिए।


उधर आपदा परिचालन केंद्र पर प्राप्त सूचना के अनुसार प्रातः 10:20 बजे ऋषिकेश बस स्टेशन पर भगदड़ मचने की सूचना प्राप्त हुई, इंसीडेंट कमांडर उपजिलाधिकारी ऋषिकेश ने स्थिति संभालने हेतु सम्बंधित थाना, चौकी की फोर्स को तत्काल मौके पर पहुंचने हेतु सूचित कर दिया गया है।
ऋषिकेश में बस स्टैंड में मची भगदड़ में लगभग 7 से 8 हजार लोग मौजूद थे। 5 लोगों के घायल होने की खबर है जिनमें 3 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है तथा 2 गंभीर घायलों को एम्स रेफर कर दिया गया।


रिस्पांस ऑफिसर/ जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका दोनों घटनाओं की राहत एवं बचाव कार्य के पल-पल की जानकारी लेते हुए तथा संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सॉन्ग नदी में आई बाढ़ से- 10 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 5 लोगों को ओआईसीस स्कूल में तथा 4 घायल लोगों को सीएससी रायपुर एवं एक घायल को जिला अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया। मॉक ड्रिल में अधिकारी से लेकर कर्मचारी पूरी तरह से अभ्यास करने में जुटे रहे

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की 1314 अभ्यर्थियों की सूची,यहां पर होंगे तैनात।

पौड़ी में भी सुबह तड़के जनपद कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई है कि डूंगरीपथ में आए भूकंप से तीन मकान डैमेज हो गए हैं तथा उसमें 7 से 8 लोगों के दबे होने की सूचना प्राप्त हुई है। वही नदी में आई बाढ़ से डूब रहे लोगों को बचाने के लिए जिलाधिकारी ने नदी में डूबे हुए लोगों के तत्काल बचाव हेतु sdrf और जल पुलिस को रवाना होने के निर्देश दिए हैं घटना के बाद स्टेजिंग एरिया कमांडर अपनी टीम के साथ तथा अन्य संबंधित विभाग भी घटनास्थल पर मौके पर पहुंच चुके हैं तथा एसडीआरएफ

घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है वही अभी-अभी जनपद कंट्रोल रूम को यह भी सूचना प्राप्त हुई है कि चमधार के पास तीव्र भूस्खलन आया है भूस्खलन से सड़क टूट चुकी है सड़क पर मलबा आ जाने से यातायात व्यवस्था बाधित हुई है घटना की गंभीरता को देखते हुए कंट्रोल रूम से आईआरएस के सदस्य अपने-अपने रिसोर्सेज, टीम तथा कोआर्डिनेशन से संबंधित जानकारियां ले रहे हैं और साझा कर रहे हैं जिलाधिकारी ने आईआरएस के सदस्यों तथा संबंधित सभी विभागों, तहसील व स्थानीय कार्मिकों को, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस सभी को गोल्डन hour में लोगों का अधिक से अधिक जीवन बचाने में जुटने के निर्देश दिए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चमधार में आए भूस्खलन तथा तीनों घटनास्थल पर यातायात को प्रबंधित करने, लोगों को जरूरी मूलभूत बातों के अनुपालन करवाने तथा घटनास्थल जोखिम क्षेत्रों को अपने नियंत्रण में लेने के निर्देश दिए हैं। इनसे प्रशासन निपटने में लगा था तभी सूचना प्राप्त हुई है कि धारी देवी में भगदड़ मचने से 4 लोग डूब गए हैं और 15 घायल हुए हैं स्तर बीपी में मौके पर रवाना होकर के राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया है तथा मॉक ड्रिल में टीमें युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है ।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन में जारी किए 1480 करोड़ !! सीएम धामी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार।।


मॉक ड्रिल के तहत किसी बड़ी घटना उत्तरकाशी से भी सामने आ रही है यहां नेताला के पास भूस्खलन हुआ है । चार से छह लोगों की मलबा में दबने की आशंका। दो वाहनों की दबने की भी सूचना है।
जबकि विरला धर्मशाला मे आग लगने की सूचना है उक्त स्थान हेतु एन0डी0आर0एफ0तथा एस0डीआर0एफ0की0टीम रवाना हुयी है। नेताला में जंगल में आग लगने सूचना है उक्त के सम्बन्ध मे वन विभाग तथा फायर सर्विस को अवगत कराया गया है।
रिस्पांसिबल ऑफिसर/जिलाधिकारी महोदय ने नेताला में भूस्खलन एवं बिरला धर्मशाला में आगजनी व नेताला में जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही जिला आपात परिचालन केंद्र को घटना स्थल से जान माल की सूचना लेने के निर्देश दिये। साथ ही स्टेजिंग एरिया से आवश्यक संसाधन घटना स्थल पर भेजने के निर्देश दिए है।
खरादी मे बादल फटने की सूचना प्राप्त हुयी है। पुलिस,राजस्व विभाग, एस0डी0आर0एफ0 तथा 108आपातकालीन सेवा टीमें रवाना हुयी है।नेताला घटना स्थल पर एम्बुलेंस,एसडीआरएफ,एनडीआरएफ,राजस्व टीम पहुंच चुकी है।
धरासू नालू पानी के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है पुलिस,एस0डी0आर0एफ0की तथा 108आपातकालीन सेवा मौके हेतु रवाना। कहां राहत और बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए प्रभावित लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है जबकि फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है

Ad
To Top