उत्तर प्रदेश

(मतलब की खबर) ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे शौचालय, इस तरह से कर सकते हैं आवेदन,आधार कार्ड के साथ यह लगेंगे प्रपत्र,इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क।।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर हो शौचालय इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है प्रशासन ने क्षेत्र के लोगों से कहा है कि यदि आपके पास शौचालय नहीं है तो आप आसानी से अपने घर में शौचालय का निर्माण प्रशासन से करवा सकते हैं यदि आप ग्राम पंचायत में निवास करते है तो ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे शौचालय विहीन पात्र परिवार अपनी – अपनी ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव सहित आधारकार्ड की छाया प्रति , बैंक खाते की छाया प्रति , परिवार रजिस्टर की नकल , ग्राम प्रधान , ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से सत्यापन कराते हुए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के माध्यम से सूची जिला कार्यालय परियोजना प्रबन्धन इकाई स्वजल परियोजना में नाम अंकित कर सकते है l इस आशय की जानकारी परियोजना प्रबंधक स्वजल द्वारा दी गयी है l

यह भी पढ़ें 👉  वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, मोटर मैकेनिक सहित चार गिरफ्तार,।

अधिक जानकारी के लिए जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई , स्वजल परियोजना । मोबाईल न०— विकासखण्ड भटवाडी / नौगांव हेतु 9917308884 , विकासखण्ड पुरोला / मोरी / चिन्यालीसौड हेतु 7579204176 , विकासखण्ड डुण्डा / चिन्यालीसौड़ हेतु 9756707565 | इन मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है l

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग(देहरादून)महंगे फोन का शौक ले पहुंचा सलाखों के पीछे ।।

उत्तरकाशी न्यूज़

Ad Ad
To Top