उत्तराखण्ड

(ब्रेकिंग)नैनीताल जनपद में भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित, कई सड़कें अवरुद्ध – बस दुर्घटना में छह लोग घायल ।

नैनीताल जनपद में भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित, कई सड़कें अवरुद्ध – बस दुर्घटना में छह लोग घायल

नैनीताल, 01 सितम्बर।
लगातार हो रही वर्षा ने नैनीताल जनपद में जनजीवन प्रभावित कर दिया है। पहाड़ों से नाले उफान पर हैं और कई मार्ग बाधित हो गए हैं। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में नैनीताल स्नो व्यू में 24 मिमी, हल्द्वानी (काठगोदाम) में 35 मिमी, कालाढूंगी में 4 मिमी, श्री कैचीधाम में 26.66 मिमी, बेतालघाट में 25 मिमी, खनस्यू (ओखलकांडा) में 82 मिमी और मुक्तेश्वर में 75.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद(उत्तराखंड) मैक्स पर गिरा बोल्डर दो की मौत, तीन घायल ।।

गौला, कोसी और नंधौर नदियों का डिस्चार्ज भी लगातार बढ़ रहा है। सुबह 8 बजे तक गौला का डिस्चार्ज 3636 क्यूसेक, कोसी का 5958 क्यूसेक तथा नंधौर का 5344.87 क्यूसेक दर्ज किया गया। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

मार्ग अवरुद्ध

भारी वर्षा व मलबा आने से जनपद में 1 राष्ट्रीय राजमार्ग, 5 राज्य मार्ग, 1 प्रमुख जिला मार्ग एवं 2 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। इनमें ज्योलीकोट-क्वारब, भवाली-रामगढ़, गर्जिया-घुघतीधार-बेतालघाट, हल्द्वानी-चौरगलिया समेत कई मार्ग शामिल हैं। संबंधित विभागों द्वारा मार्ग खोलने की कार्यवाही युद्धस्तर पर जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  रेड अलर्ट (उत्तराखंड) राज्य के तीन जनपदों में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र में अवकाश,भारी बरसात की चेतावनी ।।

जनहानि व क्षति

15 जून से अब तक की आपदा घटनाओं में जनपद में 01 जनहानि, 11 आंशिक भवन क्षति, 03 तीक्ष्ण भवन क्षति, 11 आंगन/सुरक्षा दीवार क्षति, 01 पशुहानि एवं 01 गौशाला क्षति दर्ज की गई है।

बस दुर्घटना

इसी बीच आज सुबह रामनगर बिकूली क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस पलट गई। बस में कुल 20 लोग सवार थे। दुर्घटना में 02 यात्रियों की हड्डी टूटने (फ्रैक्चर) और 04 यात्रियों के सामान्य घायल होने की सूचना है। स्थानीय पुलिस, उपजिलाधिकारी रामनगर एवं रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुँचकर राहत कार्य किया और घायलों को उपचार के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) स्कूटी पर पत्थर गिरा,एक व्यक्ति की मौत,महिला घायल।।

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।


Ad Ad Ad Ad
To Top