उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक (प्राईमरी) एवं सहायक अध्यापक एल०टी० कम्प्यूटर शिक्षा के पदों कीजारी की बड़ी अपडेट ।।

Ad

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या-66/ उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक 08-11-2024 के क्रम में जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक (प्राईमरी) एवं सहायक अध्यापक एल०टी० (कम्प्यूटर शिक्षा) के विज्ञापित पदों की दिनांक 02-03-2025 को दो पालियों लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई।

उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर आयोग द्वारा दिनांक 06-03-2025 को प्रथम उत्तर कुंजी जारी करते हुए अभ्यर्थियों से दिनांक 10-03-2025 से 14-03-2025 तक उत्तर कुंजी के सापेक्ष प्रश्नों/उत्तरों के सम्बन्ध में ऑनलाईन आपत्तियाँ प्राप्त की गईं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) मुख्य सचिव ने राज्य से जुड़े मुद्दों पर विभिन्न केंद्रीय सचिवों से की भेंट .पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मिला आश्वासन !!!

उपरोक्तानुसार अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों के द्वारा निराकरण करने के उपरान्त संशोधित उत्तर कुंजी (Revised Answer Key) एवं लिखित परीक्षा के आधार पर सहायक अध्यापक (प्राईमरी) एवं सहायक अध्यापक एल०टी० (कम्प्यूटर शिक्षा) के विज्ञापित पदों के सापेक्ष मा० आयोग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुक्रम में निर्धारित अनुपात में अभिलेख सन्निरीक्षा हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार.ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित lll

यह औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची अंतिम चयन परिणाम नहीं है। अंतिम चयन परिणाम अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन पत्र में किये गये दांवों एवं अभ्यर्थियों के विज्ञापित पद के अनुसार यू०टी०ई०टी०/सी०टी०ई०टी० (प्रथम / द्वितीय) की उत्तीर्ण पात्रता परीक्षा के आधार पर आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि को अभिलेखों की सन्निरीक्षा के पश्चात् अर्ह अभ्यर्थियों से उनकी मेरिट के आधार पर कुल पदों के सापेक्ष घोषित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  weather update (Uttarakhand) मिलेगी गर्मी से राहत,यह है देशभर का मौसम पूर्वानुमान ।।

अतः अभिलेख सन्निरीक्षा हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अभिलेख सन्निरीक्षा हेतु निर्धारित तिथि व समय की जानकारी शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट के माध्यम से प्रसारित की जायेगी।

(

To Top