uttarakhand city news.com Dehradun
छात्रवृत्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे कोई छात्र: मुख्य विकास अधिकारी
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर
समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 व 2024-25 के छात्र-छात्राओं का आवेदन स्वीकृत होने के बाद भी बैंक खाते आधार सीडेड व डीबीटी एनेबल न होने से भुगतान बार-बार फेल्ड हो रहे हैं। ऐसे में आधार सीडिंग के अभाव में भुगतान से वंचित पात्र छात्रों के लिए आधार सीडिंग हेतु वर्षवार तिथियां निर्धारित की गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।
मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उक्त योजना के तहत आधार सीडिंग हेतु विशेष अभियान चलाए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बताया कि वर्ष 2022-23 में योजना से वंचित छात्र आगामी 10 अक्टूबर तक अपना विवरण उपलब्ध करा सकते हैं। इसी तरह वर्ष 2023-24 के छात्रों के लिए 10 नवंबर तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 10 दिसंबर, 2025 तक की तिथि निर्धारित की गई है।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे में समस्त पात्र छात्र-छात्राओं से निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाए जिससे कोई भी छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन छात्रों का किन्हीं कारणवश आधार से सीडिंग किया जाना संभव नहीं है, उनका वास्तविक विवरण यथाशीघ्र जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। इसके बाद भी यदि कोई छात्र योजना से वंचित रहता है तो संबंधित शिक्षण संस्थान की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी।

