उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी. वन क्षेत्राधिकारी संयुक्त (प्रारम्भिक) परीक्षा-की जारी करी बड़ी अपडेट ।।

Ad

Uttarakhand city news Haridwar उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त (प्रारम्भिक) परीक्षा-2025′ (वस्तुनिष्ठ प्रकार) को लेकर बड़ी अपडेट जारी की है परीक्षा नियंत्रक
अवधेश कुमार सिंह नेजड़ी विज्ञप्ति में बताया कि रविवार को एकल सत्र में (प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक उक्त परीक्षा राज्य के 13 जनपदों के 20 नगरों के 70 परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई है। उक्त परीक्षा में पंजीकृत कुल 25742 अभ्यर्थियों में से 15987 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 9755 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों का प्रतिशत 62.10 है एवं अनुपस्थित अभ्यर्थियों का प्रतिशत 37.90 है।

To Top