उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) स्वाला पहुंचे जिलाधिकारी, यात्रियों को मिली तुरंत राहत

चम्पावत

स्वाला पहुंचे जिलाधिकारी, यात्रियों को मिली तुरंत राहत

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित स्वाला में जाम की स्थिति की सूचना मिलते ही स्वयं मौके पर पहुंचे और अवरुद्ध मार्ग को तत्काल खुलवाकर दोनों ओर के समस्त वाहनों को सुरक्षित रूप से पार कराया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि यात्रियों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अब कॉर्बेट में जंगल सफारी की जप्सी चलायेंगी महिला ड्राइवर, तैयारी शुरू।।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मार्ग को शीघ्र दुरुस्त किया जाए तथा रात्री के समय पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे जेसीबी ऑपरेटरों को काम करने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कार्यस्थल पर जेसीबी मशीनों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए, ताकि अवरुद्ध मार्ग को शीघ्रतम समय में खोलकर यातायात सामान्य बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) रानीखेत एक्सप्रेस, टनकपुर दौराई एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी बदले मार्ग से,यात्री गण ध्यान दें ।।

उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

इसी दौरान जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर यात्रियों को पानी और फल वितरित कर राहत पहुंचाई। जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित किया कि दोनों ओर से सभी प्रकार के वाहनों का संचालन प्राथमिकता के आधार पर सुचारू रूप से होता रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल) उत्तराखंड उच्च न्यायालय का बड़ा फैसला. राज्य आपदा को लेकर अहम निर्णय ।।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि आम जनता और यात्रियों को परेशानी में डालना गंभीर लापरवाही मानी जाएगी।

इस दौरान उप जिलाधिकारी चंपावत अनुराग आर्य, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।

Ad
To Top