उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(लालकुआं) किसान महासभा की फिर तहसील में धरना देने की तैयारी।।

लालकुआं/ 27 सितंबर

29 सितंबर को किसान महासभा द्वारा लालकुंआ तहसील में धरना दिया जाएगा

अखिल भारतीय किसान महासभा बिंदुखत्ता कमेटी की बैठक दीपक बोस भवन कार रोड चौराहा पर संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 29 सितंबर (सोमवार) को अखिल भारतीय किसान महासभा, बिंदुखत्ता कमेटी द्वारा लालकुंआ तहसील में धरने के माध्यम से बागजाला में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन करते हुए बिंदुखत्ता राजस्व गांव, गौला पर स्थायी तटबंध बनाने, प्रदूषित घोड़ानाले को भूमिगत कर मगरमच्छों के खतरे से पूर्ण निजात दिलाने, आवारा गोवंश की समस्या का समाधान करने समेत अन्य मांगें उठाई जायेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) मानसून वापसी की उल्टी गिनती शुरू, कैसा रहेगा आज का दिन,देखें अपडेट ।।

किसान नेता किशन बघरी ने कहा कि, बागजाला से लेकर बिंदुखत्ता तक जनता मालिकाना अधिकार और राजस्व गांव की मांग उठा रही है लेकिन राज्य सरकार लोगों को आज होगा कल होगा के नाम पर टरकाने में लगी है। राज्य में युवा बेरोजगारों से लेकर पूरी जनता परेशान और गुस्से में है। भाजपा की धामी सरकार जनता के धैर्य की परीक्षा न ले अन्यथा यही जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)संघ के सौ वर्षः पूर्वजों के सपने होते साकार, डॉ. बी. के. एस. संजय ।।

बैठक में डा कैलाश पाण्डेय, पुष्कर दुबड़िया, किशन बघरी, नैन सिंह कोरंगा, चन्दन राम, गोविन्द जीना, विमला रौथाण, निर्मला शाही, कमल जोशी, हरीश भंडारी, किशन जग्गी, राजन सिंह बोरा, श्याम सिंह बिष्ट, बिशन दत्त जोशी, वीर भद्र भंडारी, त्रिलोक राम, आनन्द दानू आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद(लालकुआं)और बेटी ने की खुदकुशी, परिवार में कोहराम।।

Ad
To Top