उत्तरकाशी

बड़ी खबर(उत्तराखंड)सुबह-सुबह बड़ा हादसा, पिकप खाई में गिरी,तीन की घटना स्थल पर मौत, सभी की शिनाख्त।।

Uttrakhand City News उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे ताजी घटना सोमवार के सुबह तड़के की है जहां एक वाहन उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत गहरी खाई में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अब मिलने रेस्क्यू अभियान चलाया हुआ है बताया जा रहा है कि तहसील बड़कोट के अंतर्गत चामी बर्नीगाड के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसके बाद
पुलिस ,एसडीआरएफ, 108 एम्बुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अब फिर बनाने लगे स्कूल. अभिभावकों से किताबें खरीदने का दबाब ।।

Uttrakhand City News: उक्त वाहन में कुल तीन लोग सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु होनी बताई गई है। वाहन संख्या HP- 17 G- 0319 पुलिस,एसडीआरएफ द्वारा अभी रेस्क्यू किया जा रहा है।
Uttrakhand City News: इस घटना मे. नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून, प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून, अजय शाह पुत्र बरगी नाथ निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार
हाल पता- जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून की घटनास्थल पर ही मौत हो गई विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है। उत्तरकाशी न्यूज़

To Top
-->