उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) पॉलिटेक्निक डिप्लोमा इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में प्रवेश,इतनी सीटें हैं खाली ।।


Polytechnic Lohaghat Opens Admissions for Electronics Engineering Diploma

Champawat, September 6 – राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 में डिप्लोमा इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीटें खाली होने की जानकारी दी है।

संस्थान के अनुसार –

  • पहली वर्ष (First Year) प्रवेश: 22 रिक्त सीटें उपलब्ध हैं। पात्रता – 10वीं कक्षा उत्तीर्ण (किसी भी विषय के साथ)।
  • द्वितीय वर्ष (Lateral Entry): 6 सीटें उपलब्ध हैं। पात्रता – इंटरमीडिएट (PCM समूह) से उत्तीर्ण।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) छह पुलिस कर्मियों की सेवा बहाल,दीपावली में मिली खुशीयां।।

प्रवेश प्रक्रिया “पहले आओ, पहले पाओ” (First Come, First Serve) के आधार पर की जाएगी। इच्छुक छात्र-छात्राएँ प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) देसी शराब की कैंटीन में वसीम ने करी थी फायरिंग, गिरफ्तार ।

पाठ्यक्रम शुल्क ₹12,900/- प्रतिवर्ष निर्धारित है। प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2025 तय की गई है।

अधिक जानकारी के लिए छात्र संस्थान से संपर्क कर सकते हैं –
📞 9411138143

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) धनतेरस पर अग्रवाल ऑटो जोन का भव्य तोहफा. 51 वाहनों की चाबियां ग्राहकों को सौंपी ।।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top