Polytechnic Lohaghat Opens Admissions for Electronics Engineering Diploma
Champawat, September 6 – राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 में डिप्लोमा इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीटें खाली होने की जानकारी दी है।
संस्थान के अनुसार –
- पहली वर्ष (First Year) प्रवेश: 22 रिक्त सीटें उपलब्ध हैं। पात्रता – 10वीं कक्षा उत्तीर्ण (किसी भी विषय के साथ)।
- द्वितीय वर्ष (Lateral Entry): 6 सीटें उपलब्ध हैं। पात्रता – इंटरमीडिएट (PCM समूह) से उत्तीर्ण।
प्रवेश प्रक्रिया “पहले आओ, पहले पाओ” (First Come, First Serve) के आधार पर की जाएगी। इच्छुक छात्र-छात्राएँ प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण कर सकते हैं।
पाठ्यक्रम शुल्क ₹12,900/- प्रतिवर्ष निर्धारित है। प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2025 तय की गई है।
अधिक जानकारी के लिए छात्र संस्थान से संपर्क कर सकते हैं –
📞 9411138143

