उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग. पुलिस आरक्षी. पीएसी.IRB भर्ती, यहां 500 लोगों की होगी शारीरिक दक्षता ।।

Uttarakhand city news.com उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के दिशा-निर्देशो के क्रम पुलिस आरक्षी(पुरूष) तथा पीएसी/ आईआरबी (पुरूष) भर्ती परीक्षा-2024 जारी..
चंपावत
24.02.2025 से 01.03.2025 तक करायी जायेगी शारीरिक दक्षता परीक्षा*

प्रत्येक दिवस 500 अभ्यर्थियों की करायी जायेगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

जनपद में 2694 अभ्यर्थियों द्वारा किया गया है आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के दिशा-निर्देशो के क्रम में जनपद चम्पावत में श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत की अध्यक्षता में पुलिस लाईन चम्पावत में आज दिनांक 24.02.2025 से 01.03.2025 तक पुलिस आरक्षी(पुरूष) तथा पीएसी/आईआरबी(पुरूष) भर्ती परीक्षा-2024 की शारीरिक दक्षता परीक्षा सम्पन्न करायी जा रही है।

जनपद चम्पावत में *2694 अभ्यर्थियों* द्वारा भर्ती हेतु आवेदन किया गया है। प्रत्येक दिवस *500 अभ्यर्थियों की परीक्षा करायी* जा रही है । जिसमें दस्तावेजों की जॉच, लम्बाई और सीने की माप, बाल थ्रो, लॉंग जम्प, चिन अप, दण्ड एवं बैठक तथा दौड़ सम्मिलित है । भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी है ।
To Top
-->