नैनीताल

(बड़ी खबर) स्टोन क्रेशरों में घुसकर दबंगई.क्रेशर स्वामीयों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन।

हल्द्वानी। स्टोन क्रेशरों में घुसकर दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। स्टोन क्रेशर स्वामियों का आरोप है कि कुछ दबंग किस्म के लोग क्रेशरों में घुस रहे हैं और अराजकता करते हुए स्टाफ के साथ गाली गलौज और मारपीट कर रहे हैं। धमकाया जा रहा है कि भाड़े के रूप में उन्हें अधिक भुगतान नहीं किया गया तो उद्योग बंद करा दिए जाएंगे। इससे आहत स्टोन क्रेशर स्वामियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। एसडीएम ने पुलिस को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजे गए ज्ञापन में कुमाऊं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा है कि हल्द्वानी-लालकुआं क्षेत्र में सबसे बड़ा राजस्व और रोजगार देने वाले क्रेशर उद्योगों की संख्या करीब 15 है। लेकिन पिछले कई दिनों से कुछ लोग समूह में आकर क्रेशर स्वामियों और कर्मचारियों को डरा-धमका रहे हैं। शनिवार की रात से रविवार की दोपहर तक लगभग सभी क्रेशरों में घुसकर मारपीट और गाली गलौज की गई। यहां तक उपखनिज से भरे वाहनों को कांटे पर खाली कराया जा रहा है। इससे स्टोन क्रेशर कारोबार ठप पड़ा हुआ है। स्टोन क्रेशर स्वामियों ने प्रशासन से सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। ज्ञापन में अभिषेक अग्रवाल, बच्ची राम शर्मा, कुलवंत नागपाल, विजय सिसौदिया, चरणजीत सेठी, भुवन शर्मा, अनिल अग्रवाल, विवेक मिश्रा, बसंत जोशी, सुनील तलवाड़, चिराग, विवेक अग्रवाल, सुमित पटवारी समेत करीब 14 स्टोन क्रेशर स्वामियों के हस्ताक्षर मौजूद रहे।

To Top
-->