उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) मुख्यमंत्री घोषणाओं के लिए वित्तीय स्वीकृतियां जारी ।।


मुख्यमंत्री घोषणाओं के लिए वित्तीय स्वीकृतियां जारी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए संबंधित धनराशि अवमुक्त करने के शासनादेश जारी किए हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं, धार्मिक स्थलों और जनकल्याण से जुड़े कार्यों को गति देना है।

जनपदवार स्वीकृतियां इस प्रकार हैं –

  • चमोली (कर्णप्रयाग क्षेत्र): भराड़ीसैंण के सारकोट स्थित पौराणिक क्वाठा के जीर्णोद्धार/पुनर्निर्माण हेतु ₹47.40 लाख।
  • पिथौरागढ़: डीडीहाट क्षेत्र में जमराडी से मेल्टीनाथ होते हुए थलकेदार संपर्क मार्ग निर्माण हेतु ₹25 लाख तथा पिथौरागढ़ विधानसभा के ग्रामसभा पाभें में खेल मैदान के विस्तारीकरण हेतु ₹68.59 लाख (प्रथम किश्त ₹41.15 लाख)।
  • चम्पावत: बनबसा में सैनिक स्मारक निर्माण हेतु ₹1 करोड़ (प्रथम किश्त ₹60 लाख) तथा 10 सहकारी समितियों के आधार/सीएससी केंद्रों की स्थापना हेतु ₹60 लाख।
  • अल्मोड़ा: रानीखेत के मानिला देवी मंदिर (भिकियासैंण) के सौन्दर्यीकरण और जीर्णोद्धार हेतु ₹1 करोड़, तथा पाताल देवी मंदिर (ग्राम शैली) के जीर्णोद्धार हेतु ₹87.95 लाख (प्रथम किश्त ₹52.77 लाख)।
  • देहरादून (सहसपुर क्षेत्र): हैस्को ग्राम के समीप वन क्षेत्र को नेचर पार्क के रूप में विकसित करने हेतु ₹1 करोड़ (प्रथम किश्त ₹60 लाख)।
  • उधम सिंह नगर (रुद्रपुर): नगर निगम क्षेत्र की आंतरिक सड़कों के सुधारीकरण हेतु ₹1 करोड़ (प्रथम किश्त ₹60 लाख)।
यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में ‘निरवान टेक फेस्ट 2025’ का भव्य आयोजन — छात्रों ने दिखाया नवाचार का दम

इन स्वीकृतियों के साथ राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) शासकीय कार्य में लापरवाही.एक कर्मचारी और सस्पेंड, डीएम का एक्शन ।।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top