
Uttarakhand city news Uttarkashi -: पर्वतीय क्षेत्र में सड़क हादसे मानसून में और बढ़ गए हैं मंगलवार को उत्तरकाशी जनपद में एक और सड़क हादसे की सूचना मिली है तहसील मोरी के नैटवाड मे स्थान देवरा बैंड के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने पर कार सवार को अस्पताल पहुंचाया है बताया जाता है कि उसे कार में एक ही व्यक्ति सवार था जो घायल हुआ है पुलिस टीम तथा 108 आपातकालीन सेवा घटना स्थल पर पहुंची और उक्त घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी मे उपचार हेतु भेजा गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार उक्त व्यक्ति मनोज सिहं पुत्र निबलू उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गुराडी जो सामान्य घायल बताया गया है जिसका उपचार किया जा रहा है।
