उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई. स्टोन केसर सीज,ट्रैक्टर ट्रॉली पर भी कार्रवाई।।

uttarakhand city news

खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
आज अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए औचक छापेमारी में तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को लामग्रांट तहसील भगवानपुर में सीज की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जनपदों में बरसात और हिमपात।।

हरिद्वार-: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से प्राप्त निर्देशों के क्रम में बड़ी कार्रवाई कीगई है।

जबकि गत दिवस देर सांय तहसील लक्सर के ग्राम नेन्द‌पुर सुहारी में अवैध खनन की प्राप्त भौतिक शिकायत के जड़ा में जिलाधिकारी महोदय, हरिद्वार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी लक्सर एवं जिला खान अधिकारी, भूतत्व एव खनिकर्म विभाग, हरिद्वार के द्वारा तहसील लक्सर के ग्राम नेहन्दपुर स्थित मैसरी लिभरा स्टोन क्रेशर के औचक निरीक्षण के के उपरान्त उक्त स्टोन बेसार को मौके पर सीज करते हुए, ई-खन्ना पोर्टल को अस्थाई रूप से निलम्बित कर दिया गया है। उक्त कार्यवाही में विभागीय सर्वेक्षक श्री विवेक कुमार भी मौके पर उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top