महाविद्यालय में प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया गतिमान
हल्द्वानी
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोहर सिंह मुनौला ने कहा कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला संकाय, विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय में प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रथम वरीयता सूची में 07 अक्टूबर तक प्रवेश दिया जाएगा इसके उपरांत प्रथम वरीयता सूची की रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची के छात्र-छात्राओं को काउंसलिंग के पश्चात प्रवेश दिया जाएगा। वहीं महाविद्यालय में स्नातक तृतीय सेमेस्टर कला संकाय, विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय के समस्त छात्र-छात्राओं को 09 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक प्रवेश प्रदान किया जाएगा जिसमें सभी छात्र-छात्राएं प्रवेश आवेदन पत्र, घोषणापत्र, एंटी रैगिंग फॉर्म, विगत वर्ष की अंकतालिका के साथ व्यक्तिगत रूप से प्रवेश समिति के सम्मुख उपस्थित होंगे। महाविद्यालय प्रवेश समिति संयोजक वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. जयचन्द्र कुमार गौतम ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश काउंसिलिंग के दौरान अनुशासन व्यवस्था और कोरोना कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन पूर्णता के साथ करने के लिए प्रेरित किया।




