उत्तर प्रदेश
(दुस्साहस तो देखो) उत्तराखंड-:अपने आप को डीएम बता कर कर रहा है फोन,ब्लैकमेल के साथ पैसे भी हड़पने का कर रहा है प्रयास,अब लिया डीएम ने एक्शन।
उत्तराखंड में प्रशासनिक अमला जहां चार धाम यात्रा की तैयारी मे लगा है वही पूर्णागिरि मेला में भी जिला प्रशासन अपनी नजर रखे हुए हैं राज्य में पर्यटन सीजन प्रारंभ होने के साथ जिले का आधिकारिक वर्ग उसकी तैयारी में जुटा हुआ है लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे असामाजिक तत्व है जो जिला प्रशासन के लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं ऐसा ही एक मामला चंपावत में देखने को मिला जहां एक अनजान व्यक्ति मोबाइल नंबर 9713406469 से जिलाधिकारी चंपावत विनीत तोमर के नाम से मैसेज कर लोगों को अपने आप को डीएम बताकर ब्लैक मेल करने एवं पैसे हड़पने को कोशिश कर रहा है।
जहां उसने इस नंबर से कई अधिकारियों को ऐसे मैसेज भी किए हैं। जिस को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों एवं जनपदवासियों से कहा है कि ऐसे किसी कॉल या मैसेज के झांसे में न आए। यदि उन्हें कोई मैसेज या कॉल करनी होगी तो वह उनके आधिकारिक नंबर से ही की जाएगी।
इस फ्रॉड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसपी देवेन्द्र पींचा ने कहा कि जल्द ही फ्रॉड व्यक्ति की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चंपावत न्यूज़
