उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) अब गढ़वाल से लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेन ।।

Uttarakhand City news -:रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04302/04301 योग नगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर-योग नगरी ऋषिकेश आरक्षित विशेष गाड़ी का संचालन योग नगरी ऋषिकेश से 22 अप्रैल से 15 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को तथा मुजफ्फरपुर से 23 अप्रैल से 16 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को 13 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) गदेरे में डूब के एक युवक की मौत ।।

04302 योग नगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर आरक्षित विशेष गाड़ी 22 अप्रैल से 15 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को योग नगरी ऋषिकेश से 15.20 बजे प्रस्थान कर हरिद्वार से 16.15 बजे, मुरादाबाद से 19.25 बजे, बरेली से 20.48 बजे, शाहजहाँपुर से 22.04 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 00.40 बजे, सुल्तानपुर से 02.45 बजे, वाराणसी जं. से 05.25 बजे, बलिया से 07.55 बजे, सुरेमनपुर से 08.35 बजे, छपरा से 09.45 बजे तथा हाजीपुर से 11.10 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 13.00 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) नैनीताल की दोपहिया वाहनों की पार्किंग का लिया महाराज ने संज्ञान, डीएम को दिए यह निर्देश।।

वापसी यात्रा में, 04301 मुजफ्फरपुर-योग नगरी ऋषिकेश आरक्षित विशेष गाड़ी 23 अप्रैल से 16 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को मुजफ्फरपुर से 15.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 16.00 बजे, छपरा से 18.30 बजे, सुरेमनपुर से 19.15 बजे, बलिया से 20.00 बजे, वाराणसी जं. से 23.00 बजे, दूसरे दिन सुल्तानपुर से 01.25 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 03.55 बजे, शाहजहाँपुर से 06.35 बजे, बरेली से 07.40 बजे, मुरादाबाद से 09.33 बजे तथा हरिद्वार से 12.50 बजे छूटकर योग नगरी ऋषिकेश 14.20 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) प्री मानसून. ऐसे बदलेगा मौसम, जिलों को जारी हुई एडवाइजरी।।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

To Top
-->