किच्छा-: उधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना पुलिस ने नियमित चेकिंग के दौरान सितारगंज रोड की ओर से आ रही एक आई-10 ग्रे कलर कार से भारी मात्रा में नकदी बरामद करने के साथ-साथ चांदी भी बरामद की है i10 कार नम्बर UK06W-6257 के अन्दर पिछली सीट पर एक बडा लाकर बना हुआ था जो एक बड़ी चाबी से खुल रहा था पुलिस ने जब लांकर को खोलकर चैक किया तो उसके अन्दर 500 के नोटो की 110 गड्डिया कुल 55 लाख रूपये व 2 हजार के नोटो की कुल 03 गड्डिया कुल 6 लाख रूपये नगद व 200 रूपयो के नोटो की 05 गड्डिया 2 लाख रूपये नगद व 70 हजार रूपये खुले जिसमे 100-200- 500-2000 के नोट है इस प्रकार कुल 63 लाख 70 हजार रूपये नगद बरामद हुए तथा एक थैली के अन्दर चांदी के 10 विस्कुट व कुछ चांदी की पुरानी ज्वैलरी भी बरामद हुयी। चांदी के 10 पीस विस्कुट का वजन 9 किलो ग्राम व पुराने ज्वैलरी का वजन 2 किलो 580 ग्राम कुल वजन 11 किलो 580 ग्राम चादी को अनुपम वर्मा व अमित वर्मा पुत्र गण मुकेश वर्मा निवासी कोतवाली के पीछे खटीमा जनपद उधमसिंहनगर को पकड़ा जो दोनो लोग मौके पर उक्त बरामदा पैसे एंव चांदी के सन्दर्भ मे कोई प्रपत्र पेश नही कर पाये तथा वाहन चालक विनोद राणा पुत्र फकीर चन्द निवासी कुमरा थाना खटीमा जिला उधमसिंहनगर वाहन के कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया जिस कारण वाहन को एमवीएक्ट मे सीज कर दिया।
जिसके बाद पुलिस ने इन्कम टैक्स विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आफ इन्कम टैक्स आशीष कुमार श्रीवास्तव . सुनील कुमार मिश्रा आरटीओ इन्कम टैक्स को जानकारी दी इनकी टीम मौके पर आकर जांच कर रही है। पकड़ने वाली टीम में
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल, कांस्टेबल ललित चौधरी, रविकान्त शुक्ला, फिरोज खान, महेन्द्र सिंह, प्रकाश टम्टा, हेम मेहता. अर्पित कुमार आदि थे।