टीडीसी ने आठ पर्वतीय जिलों में पहुंचाया खरीफ का बीज किसानों को मिलेगी राहत।
रुद्रपुर
कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते कहीं खरीफ की फसल में विलंब ना हो इसके लिए उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम ने प्रयास तेज कर दिए हैं। पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच टीडीसी अपने खरीफ फसलों के बीजों की सप्लाई को लेकर वितरकों के बीच सामंजस्य बैठाकर उनको बीज मुहैया करा रहा है।अभी तक डीडीसी ने 3 हजार कुंतल बीज वितरकों तक पहुंचा भी दिया है।
उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. अभय सक्सेना के निर्देश के बाद दो-दो जिले के वितरकों को टीडीसी मुख्यालय मे बुलाकर प्राथमिकता के साथ उनको खरीफ की फसलों के बीज की सप्लाई की जा रही हैं, ताकि इस लॉक डाउन के बीच समय से किसानों को बीज उपलब्ध हो सके।डीडीसी ने इन बीजों
में धान की वीएल-68, वीएल-85 व पंत-26 प्रजातियां, रामदाना की वीएल चुआ-44, मंडुवा
की वीएल-352, मादिरा की वीएल-207, गहत की वीएलजी-19, काला भट्ट की वीएलएस-85, उड़द
की पंत-340 एवं मक्का की विवेक-31 प्रजातियां के बीजों वितरकों को सौंप दिए हैं।
बकौल टीडीसी में कार्यरत सुनील श्रीवास्तव का कहना है कि अब तेजी के साथ रबी की फसल कट रही है तथा कई जगह पर पलेवा होने के बाद किसान खरीफ फसल की तैयारी में भी जुट जाता है ।लॉक डाउन की बढ़ने की संभावना को देखते हुए टीडीसी प्रबंधन ने पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, टिहरी, रूद्रप्रयाग व चमोली जिले के टीडीसी वितरकों को बुलाकर लगभग तीन हजार कुंतल बीजों की आपूर्ति की है। जिससे किसान समय से अपने खेतों में इन बीजों का रोपण कर सके।