उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग)काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस और दून एक्सप्रेस ट्रेन की बड़ी अपडेट।

उत्तराखण्ड की कई ट्रेनें प्रभावित, गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन कार्य के कारण बदलाव

देहरादून/हल्द्वानी, 29 अगस्त। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल दोहरीकरण कार्य के चलते 22 से 27 सितम्बर, 2025 तक गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग)अब लाल कुआं से बुधवार को रेल चला रहा है लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेन ।।

उत्तराखण्ड से संबंधित प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं :

13020 काठगोदाम–हावड़ा एक्सप्रेस (21 सितम्बर) काठगोदाम से 90 मिनट देरी से चलेगी।

15006 देहरादून–गोरखपुर एक्सप्रेस (23 सितम्बर) गोंडा तक ही जाएगी। गोंडा–गोरखपुर के बीच निरस्त।

15010 पीलीभीत–गोरखपुर एक्सप्रेस (23 से 28 सितम्बर) गोमतीनगर तक ही जाएगी। गोमतीनगर–गोरखपुर के बीच निरस्त।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह टला ।।

15009 गोरखपुर–पीलीभीत एक्सप्रेस (22 से 27 सितम्बर) गोमतीनगर से चलेगी। गोरखपुर–गोमतीनगर के बीच निरस्त।

15070 ऐशबाग–गोरखपुर एक्सप्रेस (23 से 27 सितम्बर) आनन्दनगर तक ही जाएगी। आनन्दनगर–गोरखपुर के बीच निरस्त।

15069 गोरखपुर–ऐशबाग एक्सप्रेस (24 से 28 सितम्बर) आनन्दनगर से चलेगी। गोरखपुर–आनन्दनगर के बीच निरस्त।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तरकाशी) धराली-हर्षिल आपदा राहत एवं बचाव कार्य जारी, गंगोत्री राजमार्ग आंशिक रूप से सुचारू, सेना के हेलीकॉप्टर रसद पहुंचाने में जुटे ।।

रेलवे ने बताया कि इस कार्य से लाइन क्षमता बढ़ेगी, ट्रेनों की गति व समयपालन में सुधार होगा तथा त्योहारों के दौरान अधिक विशेष गाड़ियां चलाना संभव होगा।

Ad Ad Ad Ad
To Top