उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)एक ही ओवर में छह छक्के. उत्तराखंड के लाल ने किया कमाल।

Ad

देहरादून। Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड का एक और लाल क्रिकेट के मैदान में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है यह नजारा रविवार को तब देखने को मिला जब उत्तराखंड गोल्ड कप में हुए एक मुकाबले में सहगल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज मयंक रावत ने यूटी क्रिकेट एसोसिएशन चंडीगढ़ के खिलाफ खूब छक्के लगाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) पुलिस कर्मी ने की अभद्रता. पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित ।।

गडोलिया टिहरी के रहने वाले मयंक रावत ने शानदार बल्लेबाजी कर 31 गेंदों पर 82 रन की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। जिसमें चार चौके और नौ छक्के शामिल थे। विपक्षी टीम के गेदंबाज अमृत लुबाना के एक ही ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर गोल्ड कप को यादगार बना दिया। उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। यह पुरस्कार अनिल जोशी, इंद्रमोहन बडथ्वाल ने उन्हें प्रदान किया। मयंक ने पिछले वर्ष दिल्ली प्रीमियर लीग में मयंक ने दिल्ली टाइटंस के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए 139 गेंदों में 408 रन बनाए थे। इससे पहले मयंक ने 305 और 279 रनों की बड़ी पारियां खेल चुके हैं। इसी वर्ष उन्होंने रणजी ट्राफी और मुस्ताक अली ट्राफी भी खेली। इसमें भी उनका बेहतर प्रदर्शन रहा।

To Top