Uttarakhand city news वर्षा से काल के दौरान क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते प्रशासन ने इस मार्ग का यातायात पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया है। सितारगंज अधिशासी अभियंता लोनिवि एसके अग्रवाल ने बताया कि पुराने एनएच-125 मार्ग में सितारगंज-सिसईखेड़ा प्रभाग के मध्य कैलाश नदी पर स्थित चीकाघाट पुल का एबटमेंट एवं डैक स्लैब क्षतिग्रस्त होने के कारण यातायात हेतु सुरक्षित नहीं है। जिस कारण यह पुल 14 जुलाई से सभी प्रकार के वाहनों के यातायात हेतु बन्द कर दिया जायेगा। उन्होने सभी लोगों से अपील की है कि आवगमन हेतु नये एनएच-09 का प्रयोग करें।




