उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)अब काठगोदाम की जगह इस स्टेशन से चलाई जाएगी अमृतसर तक एक्सप्रेस ट्रेन.रेल मंत्री ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री को भेजा पत्र।।

नई दिल्ली-: विजिबिलिटी ना होने के चलते अब काठगोदाम की जगह लालकुआं से अमृतसर तक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी, केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा भेजे गए पत्र से तो यही जाहिर होता है केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के काठगोदाम से अमृतसर तक एक्सप्रेस ट्रेन चलाये जाने के

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)इन पांच तहसीलों को चाहिए.63 पराविधिक स्वयंसेवी. इस तारीख तक करें आवेदन ।।

लिए रेल मंत्री अश्वनी वाष्येण से किए गए अनुरोध के बाद रेल मंत्री ने लालकुआं से अमृतसर तक एक्सप्रेस ट्रेन चलाये जाने की सहमति प्रदान कर दी है जिसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को पत्र लिखकर इस संबंध में अवगत कराया है पत्र के अनुसार

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) पंतनगर किसान मेले की हुई घोषणा. पंत प्रशासन ने तैयारियां की तेज।।

माननीय श्री अजय भट्ट जी, सादर नमस्कार

कृपया अपने पत्र दिनांक 10.08.2023 तथा 12.12.2023 का संदर्भ ग्रहण करें, जो जनहित में काठगोदाम रेलवे स्टेशन से अमृतसर जं. के लिए ट्रेन संचालित किये जाने के सम्बन्ध में है।

आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि लालकुआँ रेलवे स्टेशन से अमृतसर जं. के लिए नयी ट्रेन के संचालन को स्वीकृत कर दिया गया है। सादर,

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) सीएम पुष्कर सिंह धामी के बड़े निर्देश. 8 सितंबर से यह सुविधा होगी लागू ।।

19.2.24 अश्विनी वैष्णव

श्री अजय भट्ट माननीय परिवहन एवं रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार 112, परिवहन भवन

नई दिल्ली 110 001

Ad Ad
To Top