उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)अब एक और जनपद में स्कूलों मे नहीं बजेगी घंटी आदेश जारी।।

आदेश

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 02.09 2025 को सांय 07:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 03.09.2025 को जनपद में कहीं-कहीं भारी चर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की सम्भवना का ऑरेंज अलर्ट (ALERT BE PREPARED TO TAKE ACTION) जारी किया गया है। उक्त के दृष्टिगत जनपद अन्तर्गत कहीं-कहीं सम्भावित भारी वर्षा के कारण नदी-नालों का जल स्तर बढ़ने, जल भराव एवं पैदल रास्तों व सड़क मागों के प्रभावित होने के साथ कतिपय क्षेत्रों में बादल फटने, भूस्खलन एवं सम्भावित आपदाओं के न्यूनीकरण व प्रबन्धन के दृष्टिकोण से स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय किया जाना अपरिहार्य है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी से की मंत्रियों विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात।।

उत्तरकाशी जनपद में स्कूलों में अवकाश

अतः उपरोक्त को मध्यनजर रखते हुये आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये जनपद में संचालित सभी शासकीय गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 03 सितम्बर, 2025 (बुद्धवार) को अवकाश घोषित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, सीएम धामी ने ली कुशलक्षेम की जानकारी — बड़ा हादसा टला ।।

उक्त आदेश का तत्काल अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

दिनांक 02 सितम्बर, 2025

3 Ottarkashi E

अध्यक्ष८ जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण/जिला मजिस्ट्रेट, उत्तरकाशी।

मौर्यालय जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण/जिला मजिस्ट्रेट, उत्तरकाशी।

संख्या-५८१/XIII-आ०प्र०प्राधि०/2025-26

दिनांक १२ सितम्बर, 2025

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) धनतेरस पर अग्रवाल ऑटो जोन का भव्य तोहफा. 51 वाहनों की चाबियां ग्राहकों को सौंपी ।।

प्रतिलिपि

निम्नांकितो की सेवा में सूचनार्थ प्रेषित।

सचिव, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग, उत्तराखण्ड शासन, देहरादून।

आयुक्त गढ़वाल मण्डल, पौडी। 2

राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून। 3

प्रतिलिपि

निम्नांकितों के अनुपालनार्थ प्रेषित ।

1 उप जिलाधिकारी, भटवाडी/सुण्डा/बडकोट/पुरोला।

  1. मुख्य शिक्षा अधिकारी, उत्तरकाशी।

3 जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास, उत्तरकाशी।

  1. जिला सूचना अधिकारी, उत्तरकाशी।

समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जनपद उत्तरकाशी।

me जनपद आपदा प्रबन्धन जिला मजिस्ट्रेट, उसकी

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top