आदेश
भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 02.09 2025 को सांय 07:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 03.09.2025 को जनपद में कहीं-कहीं भारी चर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की सम्भवना का ऑरेंज अलर्ट (ALERT BE PREPARED TO TAKE ACTION) जारी किया गया है। उक्त के दृष्टिगत जनपद अन्तर्गत कहीं-कहीं सम्भावित भारी वर्षा के कारण नदी-नालों का जल स्तर बढ़ने, जल भराव एवं पैदल रास्तों व सड़क मागों के प्रभावित होने के साथ कतिपय क्षेत्रों में बादल फटने, भूस्खलन एवं सम्भावित आपदाओं के न्यूनीकरण व प्रबन्धन के दृष्टिकोण से स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय किया जाना अपरिहार्य है।
उत्तरकाशी जनपद में स्कूलों में अवकाश
अतः उपरोक्त को मध्यनजर रखते हुये आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये जनपद में संचालित सभी शासकीय गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 03 सितम्बर, 2025 (बुद्धवार) को अवकाश घोषित किया जाता है।
उक्त आदेश का तत्काल अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
दिनांक 02 सितम्बर, 2025
3 Ottarkashi E
अध्यक्ष८ जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण/जिला मजिस्ट्रेट, उत्तरकाशी।
मौर्यालय जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण/जिला मजिस्ट्रेट, उत्तरकाशी।
संख्या-५८१/XIII-आ०प्र०प्राधि०/2025-26
दिनांक १२ सितम्बर, 2025
प्रतिलिपि
निम्नांकितो की सेवा में सूचनार्थ प्रेषित।
सचिव, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग, उत्तराखण्ड शासन, देहरादून।
आयुक्त गढ़वाल मण्डल, पौडी। 2
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून। 3
प्रतिलिपि
निम्नांकितों के अनुपालनार्थ प्रेषित ।
1 उप जिलाधिकारी, भटवाडी/सुण्डा/बडकोट/पुरोला।
- मुख्य शिक्षा अधिकारी, उत्तरकाशी।
3 जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास, उत्तरकाशी।
- जिला सूचना अधिकारी, उत्तरकाशी।
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जनपद उत्तरकाशी।
me जनपद आपदा प्रबन्धन जिला मजिस्ट्रेट, उसकी




