अग्निवीर भर्ती 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से 10 अप्रैल तक। एक फॉर्म पर दो पद के लिए कर सकेंगे आवेदन।
पिथौरागढ़।
सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से 10 अप्रैल तक होंगी। इस बार अभ्यर्थी एक फार्म पर दो पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। युवा जनरल ड्यूटी, तकनीशियन, ट्रेडमैन और क्लर्क जैसे किसी भी दो पदों के लिए एक साथ आवेदन कर सकेंगे। युवा अग्निवीर ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च से 10 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन विंडो www.joinindianarmy.nic पर कर सकते है।
विशेष निर्देश
आवेदन करते समय अपनी ईमेल और मोबाइल नंबर का ही उपयोग करें जो चालू स्थिति में हो और साइबर कैफे में इन्हीं को फीड कराएं।
हेल्पलाइन नंबर
किसी जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 05964-297850 पर संपर्क करें। इस बार भर्ती प्रक्रिया में बदलाव से युवाओं को अधिक अवसर मिलेंगे। भर्ती प्रक्रिया में पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के युवक आवेदन कर सकेंगे।
