
Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में बादल फटने से बड़ी तबाही की खबर आ रही है जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर
अपडेट-:उत्तरकाशी:
गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली में खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़, बाढ़ के चलते 20 से 25 होटल व होमस्टे तबाह, स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की सूचना। स्थानीय का कहना है कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र में ऊपर कहीं बादल फटा, जिस कारण यह विनाशकारी बाढ़ आई है। बाढ़ से लोगों में दहशत का माहौल है।
भटवाड़ी तहसील में धराली खीर गाढ़ में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है मुखवा धराली में जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में भारी नुकसान होने की सूचना है
आर्मी हर्षिल/पुलिस/Sdrf टीम भटवाड़ी को रवाना किया गया है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान
