
Uttarakhand city news Haldwani-: गौलापार क्षेत्र के तीनपानी बाईपास पर शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास ट्रक और कार की टक्कर में एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनपानी की ओर से आ रहे ट्रक (UK04 CC 1857) और कार (UP32 MM 0530) मोड़ पर एक साथ मुड़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान कार ट्रक की चपेट में आ गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में बैठे लोग अंदर ही फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
घायलों की पहचान राजन पांडे, शिवम पांडे, देवेंद्र पांडे, शगुन पांडे (पत्नी देवेंद्र पांडे) और लखनऊ निवासी अनक दुबे के रूप में हुई है। सभी का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक जैसे ही कट पर मुड़ने लगा, कार भी उसी दिशा में मुड़ी और तेज रफ्तार के कारण सीधे ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह टूट गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास यह कट पहले भी कई हादसों का कारण बन चुका है। यहां न तो स्पीड ब्रेकर है, न ट्रैफिक संकेतक। लोगों ने प्रशासन से यहां जरूरी सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बीते एक हफ्ते में नेशनल हाईवे में हल्दूचौड़ के पास एक युवक की मौत हो गयी थी वहीं गोरापड़ाव में भी हादसे में एक और व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद NH अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं।
