Uttarakhand city news रेलवे से बड़ी खबर आ रही है अब ट्रेन संख्या 15009 ट्रेन की बड़ी अपडेट आ रही है आ रही खबरों के अनुसार
- पूर्व में 22 से 26 सितम्बर, 2025 तक शार्ट ओरिजिनेट हेतु अधिसूचित 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस अब 23 से
27 सितम्बर, 2025 तक गोमती नगर स्टेशन से चलाई जायेगी तथा गोरखपुर-गोमती नगर के मध्य निरस्त रहेगी। - पूर्व में 23 से 28 सितम्बर, 2025 तक शार्ट टर्मिनेट हेतु अधिसूचित 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस अब 22 से 26
सितम्बर, 2025 तक गोमती नगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा गोमती नगर-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

