बरेली -: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल पर बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में बाराबंकी स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग हेतु 12 दिसम्बर, 2023 से 05 जनवरी,2024 तक प्री-नान इण्टरलाॅक एवं 06 से 15 जनवरी,2024 तक नान इण्टरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा:-
निरस्तीकरण-
- छपरा से 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 दिसम्बर,2023 तथा 01, 03, 05, 08, 10, 12 एवं 15 जनवरी,2024 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- मथुरा से 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 दिसम्बर,2023 तथा 01, 03, 05, 08, 10, 12 एवं 15 जनवरी,2024 को चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- उदयपुर सिटी से 11, 18 एवं 25 दिसम्बर,2023 तथा 01 एवं 08 जनवरी,2024 को चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- कामाख्या से 14, 21 एवं 28 दिसम्बर,2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी,2024 को चलने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- बांद्रा टर्मिनस से 10, 17, 24 एवं 31 दिसम्बर,2023 तथा 07 एवं 14 जनवरी,2024 को चलने वाली 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- गोरखपुर से 12, 19 एवं 26 दिसम्बर,2023 तथा 02, 09 एवं 16 जनवरी,2024 को चलने वाली 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- छपरा से 11 दिसम्बर,2023 से 15 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- फर्रूखाबाद से 12 दिसम्बर,2023 से 16 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
मार्ग परिवर्तन-
- हावड़ा से 11 दिसम्बर,2023 से 14 जनवरी,2024 तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
- काठगोदाम से 11 दिसम्बर,2023 से 14 जनवरी,2024 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम- हावड़ा एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर -सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- अहमदाबाद से 14, 16, 21, 23, 28 एवं 30 दिसम्बर,2023 तथा 04, 06, 11 एवं 13 जनवरी,2024 को चलने वाली 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-बनारस-वाराणसी सिटी-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी ।
- गोरखपुर से 16, 18, 23, 25 एवं 30 दिसम्बर,2023 तथा 01, 06, 08, 13 एवं 15 जनवरी,2024 को चलने वाली 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-वाराणसी सिटी-बनारस-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी ।
गाड़ियों का नियंत्रण-
- ओखा से 10 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
विदित हो कि इस कार्य के होने से एक ओर बाराबंकी स्टेशन पर टेªनों का आवागमन आसान होगा वहीं दूसरी ओर अयोध्या के लिये रेल कनेक्टिविटी और बेहतर होगी ।