उत्तराखण्ड

(बड़ा खबर)उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही.150 लोगों को भेजा सुरक्षित जगह, मकानों में घुसा पानी,इन जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट (वीडियो)

Uttarakhand city news dehradun


मौसम विभाग का अलर्ट

देहरादून, 21 अगस्त।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार ज़िलों—अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल—के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

जारी बुलेटिन के अनुसार, आज शाम 5:08 बजे से रात 8:08 बजे तक अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।
संभावित प्रभावित क्षेत्र
देवप्रयाग, श्रीनगर, चौखुटिया, कोसानी, मुक्तेश्वर, एचडीएफसी, रामनगर, लैंसडौन, धामपुर समेत इनके आसपास के इलाके बारिश की चपेट में आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) फर्जी सेना कर्मी गिरफ्तार, 18 डेबिट कार्ड बरामद, कुछ तो है राज।।

चेतावनी व सावधानी
मौसम विभाग ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने, नदियों व नालों के किनारे न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। साथ ही स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तरकाशी में बाढ़ का कहर, 150 लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए

उत्तरकाशी,
तहसील बड़कोट क्षेत्र के अंतर्गत स्यानाचट्टी के पास आज शाम लगभग 4:30 बजे अचानक गढ़गाड़ नाले में मलबा और तेज़ पानी आने से यमुना नदी में झील जैसी स्थिति बन गई।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)पंतनगर किसान मेले की तैयारी पूरी, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन, कुलपति ने दी जानकारी।।

इस आपदा के चलते सड़क से नीचे के सभी घरों और होटलों में पानी भर गया, यहां तक कि पुल के ऊपर तक पानी आ गया। हालात को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत सभी घरों को खाली करवा दिया।

राहत कार्य
अब तक 150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
मौके पर SDRF, NDRF, पुलिस, फायर सर्विस, सिंचाई विभाग और राजस्व टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है। उप जिलाधिकारी बड़कोट भी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अब वृद्ध महिलाओं को भी मिलेगा सहारा, नवीन योजना होगी लागू।।

अलर्ट गांव
ग्राम ओजरी, पूजारगांव, पाली गांव, खराड़ी, कुथनोर और स्यानाचट्टी सहित आसपास के इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं और पूरी तरह सतर्क रहें।

Ad
To Top