टनकपुर में बड़ा हादसा: शौचालय के सेप्टिक टैंक में दम घुटने से इंजीनियर व मिस्त्री की मौत
टनकपुर/चम्पावत। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में रविवार अपराह्न निर्माणाधीन शौचालय के सेप्टिक टैंक की सटरिंग खोलते समय बड़ा हादसा हो गया। महिला छात्रावास के लिए बनाए जा रहे टैंक में उतरे इंजीनियर और मिस्त्री की दम घुटने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, ग्राम छीनीगोठ स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में शौचालय पिट का निर्माण कार्य चल रहा था। कुछ सप्ताह पूर्व डाले गए लेंटर की सटरिंग को रविवार को हटाया जा रहा था। इस दौरान मिस्त्री हसन (24) पुत्र तौकीर रजा, निवासी ग्राम नौगांव, तहसील बीसलपुर, जिला पीलीभीत टैंक में उतरे, लेकिन देर तक वापस न निकलने पर कॉलेज निर्माण कार्य देख रहे कंपनी के इंजीनियर शिवराज चौहान (28) पुत्र प्रेम सिंह, निवासी चगेटी भनौली, दन्या, जिला अल्मोड़ा भी पिट में कूद गए। दोनों काफी देर तक बाहर न आने पर हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों को अचेत अवस्था में बाहर निकाला। फार्मासिस्ट महेश भट्ट और 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चिकित्साधीक्षक डॉ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण दम घुटना प्रतीत हो रहा है। दोनों के मुंह में गंदा पानी भी पाया गया। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।
घटनास्थल पर एसडीएम आकाश जोशी, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल चेतन रावत, एनडीआरएफ इंचार्ज दीपक कठायत, फायर इंचार्ज अमर सिंह अधिकारी समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।




