लालकुआं: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ बोर्ड की अहम बैठक, कर्मचारियों और किसानों के हित में बड़े फैसले
लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की बोर्ड बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने की।

बैठक में तय हुआ कि कारखाने में सरकार से सीधी भर्ती कराई जाएगी तथा संस्था में संविदा पर कार्यरत कामगारों को प्राथमिकता के आधार पर नियमित करने हेतु अधियाचन भेजा जाएगा।
इसी क्रम में, लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने जा रहे डेढ़ लाख लीटर क्षमता वाले नए संयंत्र केजल्द उद्घाटन साथ ही, 1000 लोगों की क्षमता वाले आधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल तथा किसानों के ठहरने के लिए नए गेस्ट हाउस के निर्माण पर भी सहमति बनी।
बैठक में यह भी खुलासा हुआ कि दुग्ध संघ से जुड़ी एक फर्म ने करीब 35 लाख रुपये से अधिक की ईपीएफ चोरी की है तथा कर्मचारियों का ईपीएफ जमा न करने जैसी गंभीर अनियमितताएं की हैं। तथा संघ द्वारा दी गई जीएसटी को भी नहीं जमा करने पर बोर्ड ने संबंधित फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की संस्तुति की।
कर्मचारियों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए बोर्ड ने कारखाने में कार्यरत श्रमिकों का वेतनमान बढ़ाने का निर्णय लिया। अब अति कुशल श्रमिकों को ₹25,000, कुशल श्रमिकों को ₹23,000 तथा अर्ध कुशल श्रमिकों को ₹20,000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा।




