लालकुआँ : मंत्री रेखा आर्या ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, गोला नदी के भूकटाव से स्थायी समाधान का दिलाया आश्वासन
हल्द्वानी (लालकुआँ) 7 सितम्बर
महिला कल्याण, बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने रविवार को लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भारी बारिश और गोला नदी के जलस्तर बढ़ने से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं।

निरीक्षण के दौरान मंत्री रेखा आर्या बिंदुखत्ता के इंद्रानगर क्षेत्र पहुँचीं, जहाँ ग्रामीणों ने हर साल गोला नदी से होने वाले भूकटाव की समस्या रखी और स्थायी समाधान की मांग की। इस पर मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि “भूकटाव रोकने के लिए ब्रिडकुल के माध्यम से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिस पर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ होगा, ताकि स्थायी समाधान निकल सके।”
अधिकारियों से जानकारी लेते हुए मंत्री ने कहा कि गोला नदी के कारण हर साल किसानों की भूमि व भवनों को नुकसान पहुँचता है, इसलिए त्वरित एवं स्थायी उपाय करना जरूरी है।
उप प्रभागीय वनाधिकारी ने अवगत कराया कि फिलहाल 38 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, वहीं स्थायी समाधान हेतु वन विभाग, सिंचाई विभाग और ब्रिडकुल के संयुक्त निरीक्षण के बाद कार्य योजना बनाई जा रही है।
मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र में हुए नुकसान का सही आकलन कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, साथ ही बाढ़ सुरक्षा कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी रेखा कोहली, अधिशासी अभियंता सिंचाई दिनेश रावत, उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल जोशी, तहसीलदार कुलदीप पांडे, बीडीओ तनवीर असगर, भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन पपोला, दीपेंद्र कौशयारी, कमलेश चंदोला सहित अनेक जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।




