उत्तर प्रदेश

(लालकुआं विधानसभा क्षेत्र) क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने रखा पांच साल का लेखा-जोखा. कहा विकास अहम प्राथमिकता ।।

हल्दुचौड( लालकुआं विधानसभा क्षेत्र)
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की विकास योजनाओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने सरकार के 5 साल , नए इरादे- युवा सरकार” कार्यक्रम के के तहत सभा में जनहितकारी और आम जनता को लाभ पहुंचाने वाले जनहित कार्य का विस्तृत चर्चा की इस दौरान विधानसभा के विभिन्न बूथो से आए हुए योजनाओं के लाभार्थी और आम नागरिक पार्टी कार्यकर्ताओं को योजनाओं के लाभ से पुनःस्मरण कराया। हर घर रोशनी ,उज्जवला कार्यक्रम , गरीब कल्याण अन्न योजना, किसानों को बिना ब्याज का लोन, समूह को बिना ब्याज का लोन, समाज कल्याण पेंशन मे वृद्धि, महिला सशक्तिकरण की योजनाए, बडी संख्या में सरकारी नौकरी का कार्यक्रम आदि मुख्य थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हरिद्वार) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया नया परीक्षा कलेंडर. 24 अगस्त तक जारी हुआ परीक्षा कैलेंडर ।।

कार्यक्रम में विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि भाजपा की सरकार सपनों को साकार करने वाली सरकार हैं। राम मंदिर , जमरानी बांध एक सपना हि था जिसको इस सरकार ने पुरा किया। मोतिनगर मे 200 बेड का अस्पताल ,गौलापार मे डिग्री कालेज 3 संकायों के साथ, चोरगलिया मे ट्रंचबियर निर्माण ,टाईगर रिजर्व की वापसी, नकेल पुल का जियो ,लालकुआं मे मालिकाना हक के पट्टे, बिन्दुखत्त मे राजस्व गाँव जैसी सुविधाएं , बिन्दुखत्ता क्षेत्र में जल जीवन मिशन न होने के कारण 250 से अधिक हैंडपंप, सौर ऊर्जा पंप, आर्टिजन, तल्ली हल्द्वानी मे 19 करोड़ ,गौजाजाली मे 31 करोड़ की पेयजल योजना, 1500 से अधिक शौचालय का निर्माण ,80 करोड़ से अधिक सडक़ो का निर्माण,
बिन्दुखत्ता मे 11 पुलिया निर्माण। लगभग 15 करोड़ कि लागत से तटबंधों का निर्माण, Nh निर्माण कि प्रगति । लालकुआं पेयजल योजना का पुनर्गठन ,लालकुआं बाईपास योजना का पुनर्गठन सहित विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा हुई।

Ad
To Top