लालकुआं-: क्षेत्र के लोकप्रिय पत्रकार सानू अब आंचल ब्रांड से जुड़ गए हैं दुग्ध उत्पादकों के हितों और आंचल ब्राण्ड को आगे बढ़ाने के लिए नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने उन्हें अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है ।अब सानू खबर नवीसों तक नैनीताल दुग्ध संघ, के उत्पादन विपणन से लेकर संघ की विकास परक योजनाओं को आगे लाकर अपना सहयोग देगें । क्षेत्र के अनेक लोगों ने पत्रकार सानू को अध्यक्ष प्रतिनिधि नियुक्त होने पर बधाई दी है। बधाई देने के लिए आप सानू जी के मोबाइल नंबर 7248505793 पर व्हाट्सएप से भी बधाई दे सकते ।।