उत्तर प्रदेश
लालकुआं-: लालकुआं बरेली विद्युतीकरण रेलखंड, आई नई अपडेट, इलेक्ट्रिफिकेशन होने के बाद खंभों से रहे दूर,तारों से ना करें छेड़छाड़,इन तारो पर विद्युत धारा है प्रवाहित।।
लालकुआं -: लालकुआं बरेली रेल खंड में विद्युतीकरण होने के बाद मुख्य संरक्षा अधिकारी का आज जो निरीक्षण होना था वह फिलहाल टल गया है बीते रोज रेल प्रशासन ने उनका अधिकृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया था लेकिन और कार्य होने के बाद यह निरीक्षण जल्द किया जाएगा।
पहले हुए जारी कार्यक्रम के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के भोजीपुरा-लालकुआं रेल खण्ड (65 किमी) का विद्युतीकरण होने पर रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) मोहम्मद लतीफ खान मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के साथ नव विद्युतीकृत भोजीपुरा- लालकुआं रेल खण्ड का निरीक्षण आज होना था।
जबकि आज शाम को ही लालकुआं-भोजीपुरा रेल खंड पर सायं 5.00 बजे गति परीक्षण भी किया जाना था।

उधर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने जन सामान्य से पुन: अपील करी है कि इस खंड के ओवर हेड में हाई वोल्टेज 50 हर्ट्ज करेंट प्रवाहित हो रहा है कोई भी व्यक्ति इन खंभों के पास ना जाए एवं विद्युत तारों से छेड़छाड़ ना करें नहीं तो कोई भी जन हानि हो सकती है । गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व इस रेलखंड पर देवरनिया के पास तार चोरों ने विद्युत लाइन को काट दिया था तथा चोरी करने का प्रयास किया था जिसे रेलवे ने विफल कर दिया था।
