लालकुआं-: चोरगलिया से गौलापार और गौलापार से बरेली रोड होकर बिंदुखत्ता पहुंचे लालकुआं 56 विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मतदाताओं का जहां आभार व्यक्त किया वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी पीठ भी थपथपाई उन्होंने कहां रावत कोई बाहरी व्यक्ति नहीं है और मैं अब अक्सर आप सबके बीच में रहूंगा।
उधर लालकुआं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पहुंचे हरीश रावत का जहां लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया वही लोगों ने वापस कांग्रेस सरकार आने की बधाई भी अग्रिम पूर्व मुख्यमंत्री को दे दी। बधाई संदेशों के बीच श्री रावत कार्यकर्ताओं से बोले तो क्या मैं अपनी नौकरी पक्की समझू तो लोगों ने जमकर हरीश रावत जिंदाबाद के नारे लगाए, पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं के साथ मिलन का कार्यक्रम था हम पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाने वाले हैं। इस बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी हरेंद्र बोरा, नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद सिंह,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा और शहर अध्यक्ष कांग्रेस सरदार गुरदीप सिंह ने हरीश रावत का स्वागत किया इस दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।