उत्तराखण्ड

बड़ीखबर(हल्द्वानी) तैराकी में कुशाग्र रावत ने जीता गोल्ड,नेशनल गेम्स छटवां दिन।।

38वें राष्ट्रीय खेल एक्वाटिक्स के छठे दिन तैराकों का जलवा, नए रिकॉर्ड और रोमांचक मुकाबले

38वें राष्ट्रीय खेल में एक्वाटिक्स मुकाबलों का छठा दिन रोमांचक और रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शनों से भरा रहा। देशभर के शीर्ष तैराकों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पदकों के लिए जबरदस्त टक्कर दी।
पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल ओपन स्पर्धा में दिल्ली के कुशाग्र रावत ने 8:12.89 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। गुजरात के आर्यन नेहरा (8:23.62) ने रजत पदक हासिल किया, जबकि कर्नाटक के अनीश एस गौड़ा (8:24.39) कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।
महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल ओपन स्पर्धा में कर्नाटक की धिनिधि देसिंघु ने 4:24.60 के समय के साथ न केवल स्वर्ण पदक जीता बल्कि एक नया मीट रिकॉर्ड भी बनाया। दिल्ली की भव्या सचदेवा (4:30.03) ने रजत पदक और महाराष्ट्र की आदिति सतीश हेगड़े (4:35.34) ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
पुरुषों की 200 मीटर मेडले ओपन में कर्नाटक के शोन गांगुली ने 2:06.61 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। केरल के सजन प्रकाश (2:08.17) ने रजत और गुजरात के आर्यन नेहरा (2:09.68) ने कांस्य पदक हासिल किया।
महिलाओं की 200 मीटर मेडले ओपन में महाराष्ट्र की सान्वी देशवाल (2:24.90) ने स्वर्ण, तमिलनाडु की श्रीनीथि नटेसन (2:27.92) ने रजत और छत्तीसगढ़ की भूमि गुप्ता (2:29.54) ने कांस्य पदक जीता।
पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में कर्नाटक के श्रीहरि नटराज (26.09) ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उनके राज्य के ही आकाश मणि (26.42) ने रजत और महाराष्ट्र के ऋषभ दास (26.45) ने कांस्य पदक हासिल किया।
महिलाओं की इस स्पर्धा में कर्नाटक की विहिता नयना (31.46) ने स्वर्ण, पश्चिम बंगाल की सौब्रिती मोंडल (31.47) ने रजत और महाराष्ट्र की रुजुता राजद्य (31.50) ने कांस्य पदक जीता।
मिश्रित 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में कर्नाटक की टीम (आकाश मणि, नीना वेंकटेश, धिनिधि देसिंघु और श्रीहरि नटराज) ने 3:41.03 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र (3:43.38) को रजत और तमिलनाडु (3:45.82) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
डाइविंग के 1 मीटर स्प्रिंगबोर्ड महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की पलक शर्मा (165.20) ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। तमिलनाडु की मृणालिनी के (147.75) ने रजत और महाराष्ट्र की क्षमा बांगेरा (147.15) ने कांस्य पदक जीता।
महिला वॉटर पोलो सेमीफाइनल में केरल ने पश्चिम बंगाल को 15-9 से हराया, जबकि महाराष्ट्र ने कर्नाटक को 15-12 से मात दी। पुरुष सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल को 20-5 के बड़े अंतर से हराया, जबकि सर्विसेज ने केरल को 14-11 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
अब मुकाबले अपने अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं और फाइनल्स में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा। सभी की निगाहें स्वर्ण पदकों की अंतिम दौड़ पर टिकी हैं, जहां देश के बेहतरीन एथलीट्स अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं।

Ad
To Top
-->