गौला खनन सत्र शुरू होने से पहले वाहन स्वामियों की अहम बैठक आज — समस्याओं के समाधान को लेकर होगी निर्णायक चर्चा
लालकुआं,
गौला नदी में आगामी खनन सत्र सुचारू रूप से प्रारंभ होने से पूर्व वाहन स्वामियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में एक नवंबर को बिंदुखत्ता कार रोड स्थित जड़ सेक्टर स्कूल में वाहन स्वामियों की एक अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस बैठक में सभी गेटों के अध्यक्षों एवं वाहन स्वामियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। बैठक में खनन परिवहन से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, जिनमें—
- गौला क्षेत्र में चलने वाले वाहनों की फिटनेस फीस पूर्व की भांति किए जाने का प्रस्ताव,
- गौला व नंधौर क्षेत्रों में चलने वाले लगभग 2500 ट्रैक्टर स्वामियों की “एक वाहन–एक टेक्स–एक बीमा–एक फिटनेस” की मांग प्रमुख रूप से शामिल है।
बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा दीपेन्द्र कोश्यारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कोश्यारी के नेतृत्व में वाहन स्वामियों का एक शिष्टमंडल इन ज्वलंत समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट करेगा और उन्हें गंभीरता से अवगत कराएगा।
आयोजकों ने सभी वाहन स्वामी बंधुओं से कल शाम 4 बजे जड़ सेक्टर स्कूल, कार रोड, बिंदुखत्ता में समय से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।




