Uttarakhand city news Haridwar-: सावन का महीना है और ऐसे में शुक्रवार से देश भर के श्रद्धालुओं के लिए कावड़ यात्रा प्रारंभ हो गई है जिला प्रशासन ने कावड़ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज करनी है इन सब के बीच कावड़ यात्रा के सफल संचालन को लेकर कावड़ कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है जिसके नंबर भी जारी किए हैं।
कावड़ कंट्रोल रूम हरिद्वार –
Landline no -223999,
Toll free no -1077
mobile no – 7055258800 (only whatasap)
Mobile base no – 9068688840
कृपया, कांवड़ यात्रा से संबंधित ,आपदा स्थिति अथवा किसी भी समस्या, शिकायत, सूचना हेतु तत्काल उक्त नंबरों पर सम्पर्क करें

