काठगोदाम-: 17 मार्च को रेलवे स्टेशन काठगोदाम के सामान्य वेटिंग रुम में चार्जिंग में लगे मोबाइल और बैग में रखें 5430/ रुपये, एटीएम कार्ड, की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक युवक को जी आर पी ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए आरोपी ने मौका देखते हुए उक्त माल साफ कर दिया था।
पुलिस के अनुसार 17 मार्च को थाना जी0आर0पी0 काठगोदाम पर नई दिल्ली निवासी प्रमोद कुमार पुत्र स्वश्री जी0आर0 गुप्ता D-341 सैक्टर 01 रोहणी अवन्तिका नई दिल्ली ने तहरीर देते हुए बताया कि उनका मोबाइल चार्जिंग पर लगा था तभी अज्ञात व्यक्ति ने बैग सहित मोबाइल साफ कर दिया जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल के लिए उप निरीक्षक कीर्ति राय को जांच सौंपी इस बीच पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर करन कुमार पुत्र स्व हरीश चन्द्र निवासी ग्राम धनपुरी पो0 आनन्द पुर हल्द्वानी को पंचायत घर तिराहा से मय चोरी गये जियो मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड व 1500/- रुपये नगद धनराशि सहित गिरफ्तार किया।
पुलिस पकड़े गए करन कुमार से आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जुटा रही है। जीआरपी की टीम में उप निरीक्षक कीर्ति राय, हेड कांस्टेबल जीआरपी महेश पन्त, ललित डंगवाल आदि थे ।